अभी हालही में OPPO ने अपनी लेटेस्ट OPPO Reno 13 Series को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसमें एक OPPO Reno 13 5G और एक OPPO Reno 13 Pro 5G मॉडल शामिल है।
ओप्पो ने अपने इस न्यू स्मार्टफोन्स में काफी अच्छे वा तगड़े फीचर्स को एड किया है, तो चलिए जानते है क्या-क्या खाश है इन स्मार्टफोन्स में और इसके फीचर, कीमत वा डिटेल के बारे में भी जानते है।
OPPO Reno 13 Series Launched In India
ओप्पो अपने न्यू लेटेस्ट OPPO Reno 13 Series को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है। फोन में जबरजस्त फीचर और लुक को देख लोग इसे लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
फोन में IP69 की तगड़ी वाटर और डस्ट रजिस्टेंस, तगड़ा प्रोसेसर के साथ-साथ 5,800mAh की बैट्री परफॉमेंस भी देखने को मिलती है, तो चलिए फोन के ओवरऑल स्पेसिफिकेशन के बारे के विस्तार से जान लेते है।
डिस्प्ले
बात करे स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में तो OPPO Reno 13 5G में आपको 6.59-इंच की 1.5k डिस्प्ले जिसमें 120Hz की हाइ रिफ्रेश रेट के साथ 240Hz टच सैंपलिंग रेट भी उपलब्ध है। फोन में 1272×2800 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ गुरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट भी किया गया है।
OPPO Reno 13 Pro 5G में 6.83-इंच की डिस्प्ले दी गई है, इसमें भी 120Hz की हाइ रिफ्रेश रेट मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है।
प्रोसेसर
फोन के परफॉमेंस को इंक्रीज करने के लिए ओप्पो ने अपने सम्राट फोन में जबरजस्त चिपसेट का यूज किया है, OPPO Reno 13 5G में आपको Mediatek Dymencity 8350 प्रोसेसर का यूज किया गया है जो कि सपोर्ट करता है Mali G615 जीपीयू को।
बेस मॉडल की तरह OPPO Reno 13 Pro में भी Mediatek Dymencity 8350 प्रोसेसर का यूज किया गया है और यह भी Mali G615 जीपीयू को सपोर्ट करता है।
फोन में 12जीबी तक की रैम और 512जीबी की स्टोरेज ऑप्शन मिलता है, दोनों ही स्मार्ट फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड colorOS 15 पर रन करेंगे।
कैमरा
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो OPPO Reno 13 5G के रियर में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ एक LED फ्लैश लाइट भी देखने को मिल जाती है जिसमें से आपको 50 मेगापिक्सल का sony LYT600 प्राइमरी सेंसर देखने को मिलता है।
इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइल्ड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा उपलब्ध कराया गया है। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिससे आप नेस्ट लेवल सेल्फीज ले सकते है।
OPPO Reno 13 Pro 5G में भी आपकी ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का sony IMX890 प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है।
इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइल्ड सेंसर और 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बैट्री और चार्जर
अब बात करते है फोन के बैट्री बैकअप और चार्जिंग के बार में तो OPPO Reno 13 5G में आपको 5,600mAh की जबरजस्त बैट्री परफॉमेंस दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए इसमें 80W का superVOOC फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है।
OPPO Reno 13 Pro 5G में आपको 5,800mAh की बैट्री दी जाती है, जिसे चार्ज करने के लिए साथ के 80W का superVOOC फास्ट चार्जर उपलब्ध कराया गया है।
फोन ट्रिपल IP रेटिंग के साथ आता है IP66, IP68 और IP69 जो कि पानी और धूल से फोन को बचाएंगे।
कीमत
OPPO Reno 13 5G की शुरुआती कीमत 12जीबी+256जीबी वेरिएंट की 49,999 रुपए है और 12जीबी+512जीबी वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपए है।
OPPO Reno 13 Pro 5G के शुरुआती वेरिएंट 8जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है और 8जीबी +256जीबी वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है।
यह भी पढ़े :- Samsung Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन में मिलने वाला है दुनिया का सबसे धांसू कैमरा, जाने प्राइस और डिटेल
यह भी पढ़े :- 50W के वायरलेस चार्जर के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस का यह दमदार स्मार्टफोन, जाने कीमत वा स्पेसिफिकेशन